इटावा। जिला के विकास खंड चकरनगर में पाली रनिया संपर्क मार्ग की हालत बहुत ख़राब है। इस मार्ग पर गहरे गहरे गड्ढे हो चुके हैं। जिस बजह से आवागमन करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी से मांग की गई है।
विकास खंड के पाली-रनिया संपर्क मार्ग की सड़क पूर्व से क्षतिग्रस्त थी। यह अब बरसात की बजह से जगह जगह गड्डे में तब्दील हो गई है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बाढ़ की मुसीबत को मद्देनजर सभी सड़कों और संपर्क मार्गों को तत्काल ठीक कराए जाने के लिए निर्देश दिए थे। लेकिन जमीनी हकीकत में इसका किसी भी तरह का असर नहीं हुआ है। यहां जब यमुना और चंबल अपनी उफान पर होतीं हैं तो तराई वाला इलाका जैसे भरेह क्षेत्र पूर्ण रूप से जल मग्न होने की स्थिति में हो जाता है।
उस समय गौहानी की इस सड़क को ही बाढ़ में राहत के लिए पॉइंट बनाया जाता है। यहां से खाध सामग्री से लेकर दवाइयों तक की सप्लाई इसी केंद्र बिंदु से भेजी जाती है।यहीं पर अधिकारी भी निरीक्षण इसी बिंदु से होकर करते हैं। यह जब मार्ग खुद क्षतिग्रस्त है तो आगे किसी भी समस्या में यह और परेशानी ही खडी करेगा।
यहां की सड़कों पर सुहाना नहीं बल्कि गड्ढों वाला सफर तय करना पड़ता है। इस मार्ग पर गड्ढ़ों की बजह से मोटर सायकिल और वाहन आदि फंसकर क्षतिग्रस्त हो रहे है। इस मार्ग पर शासन-प्रशासन के अधिकारी -जनप्रतिनिधि भी गुजरते हैं। इसके बाद भी इस समस्या की ओर किसी ने भी ध्यान देना उचित नहीं समझा है।