इटावा। प्रदेश सरकार भले ही अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपना रही हो। लेकिन इनके हौसले आज भी कम नहीं हुए हैं। ऐसा ही मामला शनिवार को एसपी कार्यालय के पास देखने को मिला, जहाँ पर प्रार्थना पत्र देने आए शिकायतकर्ता को आरोपी ने घेरने की कोशिश की थाना सिविल लाइन के अंतर्गत रहने वाले सतेन्द्र कुमार ने 10 जुलाई को जिला अधिकारी से पीएसी गेट के सामने रहने वाले दबंग झोलाछाप पशु डॉक्टर सुरजीत यादव की शिकायत की थी।
जिलाधिकारी के आदेश के क्रम के जिला पशु चिकित्सा अधिकारी की जाँच में सुरजीत यादव द्वारा फर्जी पशु चिकित्सक बनकर जसवंतनगर और सैफई क्षेत्र में प्रेक्टिस करने के प्रमाण मिले। जिसके बाद इसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराने हेतु थानाध्यक्ष सैफई को पत्र लिखा गया हैं।
इसी से बौखलाकर आरोपी शिकायतकर्ता को मोबाइल पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दिलवा रहा है। वीते गुरुवार 18 जुलाई को उसने फ्रैंड्स कॉलोनी थाना से विनय कुमार के नाम से फर्जी कॉल कराई कि तुम्हारे खिलाफ शिकायत है। इसके बाद इसी व्यक्ति ने दूसरी बार कॉल करके बताया कि यह फर्जी डॉक्टर ने कॉल कराई थी।
उसी दिन उक्त थाने से संबंधित आईटीआई चौकी से विनीत यादव नाम से फर्जी कॉल आई और कहा कि आपकी तरफ से शिकायत आई है। आप किस जगह रहते हैं? जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग मौजूद हैं। इसकी शिकायत करने जब शिकायतकर्ता प्रार्थना पत्र देने शनिवार को कलक्ट्रेट पहुँचे तो उसने अपने साथियों के साथ घेर लिया। वह किसी तरह से पीछे वाले गेट से पुलिस अधीक्षक नगर के यहाँ पहुँचकर आपबीती बताई। जिस पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
पीड़ित जैसे ही पुलिस कार्यालय से बाहर निकला तो दबंग फर्जी डॉक्टर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने तक आ गया। इस मौके 112 पुलिस ने पहुँचकर आरोपी को तलाश किया। लेकिन वह मौके से भाग चुका था।