- सक्षम जिला इकाई की बैठक संपन्न, दिव्यांग किसी भी क्षेत्र में पीछे नही हैं: रामनरेश शर्मा इटावा, सक्षम जिला इटावा इकाई की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष आदित्य यादव के आवास नौरंगाबाद इटावा पर संपन्न हुयी l बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी l बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित आरएसएस सह विभाग संघ चालक राम नरेश शर्मा ने कहा कि दिव्यांग किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है l दिव्यांग अपने आपको अक्षम नही सक्षम समझे l आरएसएस के जिला विभाग प्रचारक यशवीर कुमार ने कहा कि सक्षम का उद्देश्य है कि हर क्षेत्र में दिव्यांगजन आगे बढे और मानसिक रूप से अपने आपको मजबूत बनाएं l सक्षम के जिलाध्यक्ष आदित्य यादव ने कहा कि दिव्यांग एक जुट हों और संगठित रहकर कार्य करें l सक्षम इटावा के महामंत्री डा. सुशील सम्राट ने कहा कि सक्षम संस्था का यह सराहनीय कार्य है कि वह दिव्यांगों को सक्षम बनाने का कार्य कर रही है l उन्होंने आगे कहा कि कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नही है l इस अवसर पर आर. बी.सिंह मुखिया, गुलाब सिंह यादव, सुघर सिंह कुशवाह, श्याम सिंह यादव, दुर्गेश चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे l

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।