इटावा। बुधवार को योगेश गुप्ता पुत्र लक्ष्मी नारायण गुप्ता निवासी कस्बा व थाना चकरनगर जनपद इटावा का 13 वर्षीय पुत्र कर्तव्य गुप्ता प्रातः 08.30 बजे साइकिल से सेंट जेवियर स्कूल, राजपुर रोड, चकरनगर जा रहा था । इसी दौरान थाना चकरनगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक कार (टाटा पंच) सवार अज्ञात व्यक्ति बच्चे को ग्राम गनियावर भरेह रोड से जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर लेकर जा रहे थे । सूचना पर थाना चकरनगर पुलिस द्वारा उक्त कार का पीछा किया गया तथा थाना भरेह पुलिस को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गई । सूचना मिलते ही थाना भरेह पर तैनात हे0का0 सुमित कुमार व का0 सतीश कुमार द्वारा बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु उक्त टाटा पंच कार का पीछा किया गया, अपहरणकर्ताओं द्वारा अपने आप को पुलिस टीम से घिरता देख गाडी का नियंत्रण बिगडने के कारण गाडी रोड से नीचे पलट गयी तथा इटावा पुलिस की सक्रियता के चलते बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया ।
अदम्य साहस का परिचय देकर तत्परता दिखाते हुये अपहृत बच्चे को बचाने मे मुख्य भुमिका निभाने वाले हे0का0 सुमित कुमार व का0 सतीश कुमार नियुक्ति थाना भरेह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिनांक 14.02.2024 को पांच-पांच हजार रुपये ( 5,000 -5,000/- रुपये )की नकद राशि से पुरस्कृत किया गया है तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें देते भविष्य मे इसी प्रकार सत्यनिष्ठा, कर्तव्यपरायणता एवं लगनशील होकर डियुटी करने हेतु प्रेरित किया ।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।