Sunday, July 6, 2025

शातिर लुटेरे को पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दबोचा

Share This

ऊसराहार – शातिर लुटेरे को पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दबोच लिया पुलिस ने लुटेरे के पास से मध्यप्रदेश से चुराई गाई वायक एंव चोरी के आभूषण व नगदी भी बरामद की है तलाशी के दौरान पुलिस ने तमंचा भी बरामद किया है

सोमवार को ऊसराहार पुलिस ने बडी सफलता उस समय हासिल की जब संदिग्धों की वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक लुटेरो को दबोच लिया थानाध्यक्ष हेमंत कुमार सोलंकी पुलिस फोर्स के साथ ऊसराहार सरसईनावर मार्ग पर वाहन चैकिंग कर रहे थे उसी समय एक वायक पर एक लुटेरे के आने की सूचना थानाध्यक्ष को प्राप्त हुई तो उन्होंने रूद्रपुर चौराहे पर पूरे मार्ग की नांकाबंदी कर दी इसी दौरान वायक पर सवार शातिर लुटेरे पारस यादव पुत्र राजीब यादव निवासी बिजनौरा थाना सौरिख जनपद कन्नौज को दबोच लिया पारस ने पुलिस की घेराबंदी से भागने की पूरा कोशिश की लेकिन थानाध्यक्ष ने उसे चलती वायक पर ही दबोच लिया जानकारी देते ऐसएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया पारस शातिर अपराधी है वह आए दिन बारदाते करता है पारस के पास से पुलिस ने राजगढ़ मध्यप्रदेश से चुराई गई एक वायक एंव जसवंतनगर थाना के अड्डा मोतीलाल व पडरपुरा से चोरी किए गए आभूषणों मे दो जोडी बिछिया एक जोडी पायल एंव आभूषणों को बेचकर रखे गए 10540 रूपए भी बरामद किए हैं ऐसएसपी ने बताया पारस काफी शातिर है उसके पास से एक तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं थानाध्यक्ष हेमंत कुमार सोलंकी ने बताया पारस पर लूट चोरी सहित एक दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं वह इटावा औरैया जनपद की सीमा पर बसे गांव बिजनौरा मे रहता है इसलिए दूसरे जनपदों मे अपराध कर अपने जनपद मे पनाह ले लेता था
Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स