इटावा-समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज इटावा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।
जहां मीडिया से बात करते हुए कहा नेताजी का भव्य स्मारक बनने के लिए आज उसकी सैफई में हमने भूमि पूजन किया। बहुत जल्दी नेताजी का स्मारक सैफई में बनकर तैयार हो जाएगा। जिससे आने वाली पीढ़ी और तमाम समाजवादियों को हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी जिस तरह नेताजी ने काम किया है चाहे इटावा रहा हो या उत्तर प्रदेश कई महत्वपूर्ण फैसले नेताजी ने लिए। वह आज भी देश की राजनीति के लिए उदाहरण बने हुए हैं। हम समाजवादियों की जिम्मेदारी है कि आंदोलन को और आगे कैसे बढ़ाया जाए।
बृजेश पाठक के निरीक्षण करने को लेकर बोले अखिलेश
मुझे याद है जिस समय सैफई यूनिवर्सिटी बनी थी उसी समय यह फैसला लिया गया था कि सैफई में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बने और देश की सबसे प्रतिष्ठित कंपनी । जो बिल्डिंग बने उसमें आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं हो। लेकिन भारतीय जनता पार्टी जबसे सत्ता में आई है उसकी वजह से सैफई में इस अस्पताल का काम डिले हो गया है। 5-6 साल बाद अब बन रहा है।
हलाल प्रोडक्ट को लेकर अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी को इटावा में काम नहीं करना फिरोजाबाद में काम नहीं करना। और सबसे महत्वपूर्ण यही इटावा से ग्वालियर से जुड़कर लिपू लेके तक सड़क बनी थी मुझे याद है उस समय लद्दाख में अटैक किया था उस समय समाजवादियों ने सरकार को यह सुझाव दिया था कि भविष्य में अगर हमें जरूरत पड़ेगी तो सड़क की जरूरत है जिससे की फौज समय से पहुंच पाए। सरकार के 10 साल पूरे होने जा रहे हैं क्या यहां से लिपुलेख रोड बन गई वहीं जमुना चंबल के पुल जर्जर हालत में है। सरकार झज्जर पल नहीं बन पा रही हो कभी भी हादसा हो सकता है तो इनसे क्या उम्मीद करेंगे की अर्थव्यवस्था बेहतर करेंगे।
राजस्थान दूर है हमसे, हमें वहां का नहीं पता है लेकिन हमें उत्तर प्रदेश का पता है कि भारतीय जनता पार्टी को जनता हटाने वाली है।
2024 को लेकर भाजपा का किस एजेंडे पर काम कर रही है आपको क्या लग रहा है सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने चरम सीमा पर बेरोजगारी लाने का काम किया हो, महंगाई लाने का काम किया हो। आज इटावा का काम भी रुका हुआ है वह सोच रहे हैं कि समाजवादियों ने ज्यादा काम कर दिया इसलिए यहां की विकास योजनाएं रुकी हुई है।
अखिलेश यादव ने मीडिया से वार्ता करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा के द्वारा चंबल एक्सप्रेसवे लाया जा रहा था लेकिन जब समाजवादी के गण इटावा में चंबल एक्सप्रेस भी बनेगा जिसपर भाजपा को ये कतई बर्दाश्त नहीं हुआ उस प्रोजेक्ट को उन्होंने कैंसिल कर दिया भाजपा के लोगों को भी उसका फायदा पहुंचता और इटावा के लोगों को भी।
लाइन सफारी में शेर लगातार मार रहे रहे है उसे पर क्या कहेंगे कि सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा पत्रकार साथियों आपके साथ भी यही होगा अगर इन्हें नहीं हटाओगे ।