जसवंतनगर – जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के साथ कस्बा जसवन्तनगर में आगामी दीपावली और गौबर्थन पूजा त्यौहार पर शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च किया।
इस मौके पर एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसडीएम जसवंतनगर, सीओ जसवंतनगर, और पुलिस बल के अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने इस मौके पर बताया कि इटावा जिले में सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए सभी स्तरों पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए है।
फ्लैग मार्च करने के बाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कहा यह त्यौहार हमारे समाज के मूल्यों को मजबूती से दिखाने का एक अच्छा मौका है और हमें सभी जनों के साथ मिलकर सुरक्षा की गांठें मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए।