भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- आर्य समाज मन्दिर भरथना के तत्वाधान् में शताब्दी समारोह के अन्तर्गत विश्व कल्याण महायज्ञ एवं वेदकथा की अमृत वर्षा का पाँच दिवसीय कार्यक्रम आगामी 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक हनीहोम गेस्ट हाउस में आयोजित किया जायेगा।
उक्त आशय की जानकारी आर्य समाज मन्दिर भरथना के मंत्री मोहन आर्य, उपप्रधान सत्यभान आर्य राजा, मीडिया प्रभारी रामलखन यादव ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि आर्य समाज भरथना के 100वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आगामी 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले पाँच दिवसीय विश्व कल्याण महायज्ञ एवं वेदकथा की अमृत वर्षा कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय वैदिक प्रवक्ता आचार्य आनन्द पुरूषार्थी होशंगाबाद, भजनोपदेशिका संगीता आर्य सहारनपुर, कार्यक्रम संचालक आचार्य ऋषिराज, महायज्ञ वेदपाठी ब्रहमचारिणी कु0 पूजा आर्य, कु0 स्नेहा आर्य आदि विद्वानों की उपस्थिति रहेगी। साथ ही 27 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से विशाल शोभा यात्रा व आर्यवीर दल का शक्ति प्रदर्शन गिरधारीपुरा सेण्ट्रल बैंक से प्रारम्भ होगा। वहीं 29 सितम्बर को सांय 3 बजे से महिला सम्मेलन के साथ 1 अक्टूबर प्रातः 8 बजे से 25 कुण्डीय विशाल महायज्ञ एवं पूर्णाहुति आदि धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन कस्बा के मुहल्ला आजाद रोड स्थित हनीहोम गेस्ट हाउस में किया जायेगा।

