भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- तीन नये अधिवक्ताओं को बार एसोसियेशन भरथना की सदस्यता दिलायी गई।
बुधवार को स्थानीय तहसील प्रांगण स्थित अधिवक्ता सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष के0के0 गुप्ता, सदस्य सुभाष चन्द्र यादव, राघवेन्द्र श्रीवास्तव, रामपाल सिंह राठौर, सुरेश चन्द्र यादव की उपस्थिति में तीन नये अधिवक्ताओं सुबोध कुमार यादव, अनुराग कुमार व सुबोध कुमार को बार एसोसियेशन भरथना की सदस्यता दिलायी गई। जिसमें बार एसोसियेशन भरथना के अध्यक्ष महावीर सिंह यादव ने सुबोध कुमार यादव को, महामंत्री श्रीकृष्ण निराला ने अनुराग कुमार को व कोषाध्यक्ष बृजेश जाटव ने सुबोध कुमार को एसोसियेशन की सदस्यता दिलायी तथा एसोसियेशन का प्रतीक चिन्ह्र लगाकर सम्मानित किया। इस दौरान तहसील के समस्त वरिष्ठ अधिवक्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। फोटो-

