भरथना,इटावा। भरथना नगर में विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष फिर से लगने वाली बाली दो-दो नुमाइश में शुक्रवार की देर शाम पूर्व केंद्रीय मंत्री इटावा के सांसद प्रो० रामशंकर कठेरिया ने दूसरी नुमाइश प्रदर्शनी मेला का बैण्डबाजों की धुन और आतिशबाजी के तेज धमाकों के बीच फीता काट कर भव्य उद्घाटन किया है।
जबकि इससे पूर्व नुमाइश प्रदर्शनी मेला के संचालक धीरज जैन ने औपचारिता पूर्ण हवन पूजन कर एक दिन पूर्व गुरुवार को प्रदर्शनी का शुभारंभ कर दिया था।
इस अवसर पर जवाहर रोड स्थित सेठ भैंरोंमल सिंधी के राइस मिल में लगी भव्य नुमाइश प०दीनदयाल उपाध्याय विकास प्रदर्शनी मेला की भव्य आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक साज सच्चा के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम और प्रदर्शनी में लगा सबसे ऊंचा आसमानी झूला,स्टार खन्ना सॉफ्टी,ब्रजवासी रेस्टोरेंट्स आकर्षक रिडिमेट दुकान के अलावा सस्ते मूल्यों पर आकर्षण और आधुनिक घरेलू सामान की दुकानें देख मुख्यातिथि सांसद प्रो०कठेरिया ने प्रदर्शनी संचालक धीरज जैन व मेला व्यापारी दुकानदारों की प्रसन्सा की।
इस मौके पर सांसद प्रो०कठेरिया ने पार्टी नेता पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नुमाइश प्रदर्शनी का भृमण कर अवलोकन किया।
इससे पूर्व नुमाइश प्रदर्शनी मेला के संचालक धीरज जैन,गोलू जैन,मो० आशिफ सहित प्रदर्शनी के व्यापारी दुकानदारों ने मुख्यातिथि सांसद प्रो०रामशंकर कठेरिया सहित कई भाजपा नेताओं का पगड़ी पहना कर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर भाजपा नेता श्रीभगवान पोरवाल, हरिओम दुबे,अनूप जाटव,नवनीत गुप्ता,चरण सिंह चक,पंकज दुबे,शरद अवस्थी आदि मौजूद रहे।

