Friday, January 3, 2025

टंकी का स्टार्टर खराब, 6 वार्डो में पानी की आपूर्ति ठप

Share

जसवंतनगर: लुधपुरा व रेलमंडी वार्ड में लगी पानी की टंकी का स्टार्टर खराब होने के कारण करीब छः वार्डो के लोगों को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। लोगों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और खराब पड़ा टंकी का स्टार्टर सही कराया गया है। पालिका प्रशासन की लापरवाही से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही से इस भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए परेशान हैं. पानी नहीं आ रहा इसमें एक सबसे बड़ी वजह यह सामने आई है कि ट्यूबल ऑपरेटर या तो अनभिज्ञ है या फिर बदमाशी करते हैं। इसी के कारण नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला लुधपुरा व रेलमंडी में पालिका की ओर से पानी की टंकी स्थापित की गई है। गुरुवार को टंकी का स्टार्टर खराब हो जाने के कारण पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। इससे लुधपुरा पूर्वी, लुधपुरा पच्छिमी, नई बस्ती, मोहन की मडैया, रेलमंडी मध्य, रेलमंडी पूर्वी, रेलमंडी पच्छिम, नदी का पुल सहित अन्य स्थानों पर पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस टंकी से सैंकड़ों कनेक्शन जुडे़ हैं। ट्यूबवेल ऑपरेटर इसरार ने बताया कि गुरुवार को स्टार्टर में कमी आ जाने से टंकी से पानी की आपूर्ति ठप हो जाने से दिक्कत हो गई है। पालिका के सम्बंधित लिपिक को सूचित किया गया हैं शुक्रवार शाम तक स्टार्टर की मरम्मत कार्य होने की उम्मीद है। अगर आज सही हो जाता है तो सप्लाई शनिवार सुबह हो सकती है।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स