भरथना- कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत कंधेसी पचार में बने मॉडल पार्क में बीती मंगलवार की रात अज्ञात बदमाशों ने पार्क में लगी सोलर लाइट की बैटरियां चुरा लीं। चोरी हुई बैटरियों की अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार रूपया बताई जा रही है।
ग्राम पंचायत कन्धेसी पचार की प्रधान रेखा देवी ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया है कि ग्राम पंचायत कंधेसी पचार में बने मॉडल पार्क में सौर ऊर्जा की लाइट लगी हुई है। जिसमें 5 बैटरी लगीं थीं। जिसमें से 4 बैटरियाँ अज्ञात बदमाश चुराकर चम्पत हो गए। उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार की रात अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया । उन्हें इसकी जानकारी बुधवार की सुबह 10 बजे पार्क खुलने पर हुई। ग्राम प्रधान ने पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंप प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्जकर उचित कार्यवाही की गुहार लगायी।