इटावा। आज रात्रि 3:00 बजे से हो रही तेज बारिश से जनपद में मौसम हुआ ठंडा तो वही तेज बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति हो गई शहर में मैनपुरी आगरा जाने वाले मुख्य मार्ग मैनपुरी फाटक अंडरब्रिज में तेज बारिश से करीब 4 फीट से अधिक पानी भर जाने से पूरी तरह से आवागमन बाधित हो गया जिसके चलते नगर पालिका प्रशासन ने वेरी गेटिंग लगाकर रास्ते को बंद कर दिया। मैनपुरी फाटक अंडरब्रिज में दोनों तरफ नगर पालिका प्रशासन ने वेरी गेटिंग लगाकर पुलिस बल को तैनात कर दिया ।जिससे किसी भी प्रकार का कोई हादसा ना हो सके। मैनपुरी फाटक अंडरब्रिज से होकर बरसात के दिनों सरकारी तथा गैर सरकारी वाहन फंसने के कारण प्रशासन ने यह कदम उठाया। लगातार हो रही बारिश के बावजूद भी नगरपालिका के सफाई नायक मस्ते हसन अपनी टीम के साथ मैनपुरी फाटक अंडरब्रिज पर ड्यूटी पर मौजूद रहे। और आने जाने वाले वाहनों को दूसरे रास्ते से गुजरने के लिए कहा। उन्होंने सभी राहगीरों को अवगत करवाया पुल में पानी अधिक भरा है इस रास्ते से निकलना संभव नहीं है। वहीं पुलिस की टीम ने भी वाहनों को वेरी गेटिंग के पार नहीं निकलने दिया। सभी वाहनों को भरथना चौराह होते हुए आने जाने को कहा गया।
वहीं दूसरी तरफ जिला अस्पताल परिसर में भी तेज बरसात के कारण यहां जलभराव देखा गया अस्पताल परिसर का ग्राउंड एक बड़े तालाब में तब्दील हो गया। जिसके कारण वहां पहुंचेे मरीजों तथा तीमारदारों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई ।मरीज तथा तीमारदारों को पानी में घुसकर निकलना पड़ा अस्पताल परिसर में जहां सैकड़ों की संख्या में मरीज आते थे वहां चुनिंदा मरीज ही पहुंचे।