जसवंतनगर: उपजिलाधिकारी कौशल कुमार व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि की अगुवाई में चलाए गए। इस अभियान से पूर्व ही जानकारी होने पर तमाम व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों पर लगाई गई टीन टप्पर पैर दान इत्यादि हटा लिए थे।
फिर भी यह प्रशासनिक अधिकारी क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान अपनी पुलिस की भारी टीम लेकर बस स्टैंड चौराहे पर पहुंचकर जैसे ही पालिका बाजार की दुकानों के सामने अपना बुलडोजर, डंफर, डीसीएम, ट्रैक्टर व लोडर आदि लेकर पहुंचे तो अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। उक्त अधिकारी के निर्देशों पर अतिक्रमण अधिकारी विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू यादव व सफाई प्रभारी राम सिया के निगरानी में नगर पालिका परिषद के तमाम कर्मचारी अतिक्रमण हटाने में जुट गए।
इस दौरान कई दुकानों पर बने सीमेंटेड चबूतरे पटिया आदि भी तोड़ दिए गए जबकि होर्डिंग, कट आउट, ग्रिल, लोहे और स्टील के पैर दान आदि को जब्त कर लिया गया। कुछ स्थानों पर रैंप व नाले पर अतिक्रमण तोड़ने के दौरान विरोध भी हुआ और अधिकारियाें से तिरपाल आदि न हटाने के लिए काफी मिन्नतें की लेकिन उनकी एक न सुनी गई। इस तरह की कार्यवाही से व्यापारी समेत दुकानदारों में स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।