इटावा के प्रतिष्ठित परिवार में 25-03-2004 को मोहल्ला शाहग्रान इटावा में जन्मे काव्य चौधरी को बचपन से ही कविता पाठ करने का शौक था।उसी शौक को आगे बढ़ा कर अपना कैरियर बना कर अब वह उन्नति की ओर अग्रसर है।काव्य चौधरी ने अपनी इंटरमीडिएट तक शिक्षा मकसूदपुरा स्थित आचार्य आदिसागर अंकलीकर इंटर कॉलेज में प्राप्त की।उन्होंने सर्वप्रथम इटावा महोत्सव में काव्य पाठ कर खूब वाहवाही बटोरी।सन् 2020 को विश्व पुस्तक मेला में काव्य गौरव सम्मान,निखिल साहित्य सम्मान,सामाजिक सरोकार सम्मान तथा आई.आई.एफ.एल. द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। इनकी प्रमुख प्रकाशित रचनाएं एक अनूठा प्रेम,प्यारे पापा,बचपन वाली यादें, मुश्किलों का सामना,बेटियों की दुर्दशा आदि है। द फेडरेशन आफ इन्डियन पब्लिशर्स दिल्ली जो जिनेवा स्थिति वर्ल्ड पब्लिशर्स एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है का इनको सदस्य भी बनाया गया है जो गर्व का विषय है।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।