भरथना,इटावा। भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ओर बीती रात्रि ट्रेन में सबार एक युवा यात्री अप मैन लाइन पर चलती ट्रेन से गिर गया,जिसमें युवा यात्री के दोनों पैर कट गए,घटना की सूचना पर जीआरपी जवानों ने घायल युवा यात्री को इलाज हेतु चिकित्सलय भर्ती कराया जहाँ रेल यात्री की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। बीती रात्रि ट्रेन से युवक गुजरात प्रदेश के सूरत स्थित वापी शहर में प्राइवेट जॉब करने निकला था,ट्रेन से गिरकर मौत की खबर से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मच गया।
औरैया जनपद के थाना अछल्दा अन्तर्गत ग्राम गपकापुर निवासी विकास कुमार व जीतू ने बताया कि उन्हीं के गांव का परिजन मित्रसेन 22 बर्ष पुत्र सरनाम सिंह बीती रात्रि अछल्दा रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सबार होकर गुजरात प्रदेश के सूरत स्थित वापी शहर में प्राइवेट जॉब करने जा रहा था। इस बीच अज्ञात कारणों के चलते रेल यात्री युवक भरथना रेलवे स्टेशन के पक्ष्मी ओर खम्बा नम्बर 1137 व 911 के मध्य अप मैन लाइन पर दौड़ती ट्रेन से गिर गया,जिसमें युवक के दोनो पैर कट गए थे घटना की सूचना मिलते ही भरथना जीआरपी जवानों ने घायल मित्रसेन को इलाज हेतु समुदायक स्वास्थ्य केंद्र लेजाया गया,जहाँ चिकित्सकों ने प्रार्थमिक इलाज के बाद गम्भीर हालत में जिलाचिकित्सालय और बाद में सैंफई के मिनी पीजीआई भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मित्रसेन की दर्दनाक मौत गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया,भरथना पुलिस ने सैंफई पहुँचकर मृतक जे शव का पंचनामा भर कर पास पोस्टमार्टम को भेजा है।