Thursday, December 26, 2024

कवि सम्मेलन व लोकार्पण समारोह सम्पन्न

Share

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- नव चेतना मंच भरथना के तत्वाधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कई कवियों ने अपनी-अपनी रचनायें पढकर साहित्य की धारा प्रवाहित की।
रविवार को कस्बा के जवाहर रोड स्थित अवध गार्डन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कवियत्री डा0 मंजू यादव ने सरस्वती वन्दना ‘कर दो ज्ञान सवेरा‘‘ पढकर ज्ञान की देवी माँ वीणा वादिनी का आवाहन किया। तदुपरान्त अन्य कवियों सतीश मधुप, लटूरी लट्ठ, महेन्द्र मिहोनवी, गजलकार अशोक यादव, सुनील त्रिपाठी निराला, विजय सिंह पाल, गोविन्द माधव शुक्ला, हरिओम विमल, सत्यदेव आजाद, प्रदीप पंचम आदि ने भी अपनी-अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं की तालियां बटोरीं। इससे पूर्व आमंत्रित कवियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया। साथ ही कवि श्रीरामराही की कृति ‘‘कलम के हमराही‘‘ का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव, पूर्व जि0पं0स0 मनोज यादव बण्टी, श्रीकृष्ण यादव, करूणाशंकर दुबे, मीनू दुबे, नीरज यादव, के0के0 यादव, अनिल दीक्षित, रजनेश कुमार सहित कई श्रोताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद तिवारी हंस व सफल संचालन सतीश मधुप ने किया। फोटो-
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स