इटावा जनपद में थाना चौबिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशो को अवैध हथियार के साथ पकड़ने के बाद उनकी निशानदेही पर अवैध असलाह फैक्ट्री का खुलासा किया हैं। पुलिस ने फैक्ट्री से असलाह बनाने और तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद असलाह फैक्ट्री से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने वाले औजारों का जखीरा बरामद किया है। गिरफ्तार असलाह तस्कर नगर निकाय चुनाव में हथियारों की तस्करी कर चुनाव को प्रभावित करने की योजना बना रहे थे।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना चौबिया पुलिस नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद मादक पदार्थों और हथियारो को तस्करी पर रोक लगाने के लिए वाहन चेकिंग कर रही थी तभी बाइक पर सवार होकर आते तीन युवकों संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो तीनो युवकों के पास से पुलिस ने एक एक अवैध तमंचा बरामद किया जिसके बाद तीनो युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने राहिन से सैफई नहर मार्ग पर दबिश देकर एक अवैध असलाह फैक्ट्री पर छापेमारी कर बने अधबने हथियारों का जखीरा हथियार बनाने वाले औजार बरामद किये है। गिरफ्तार बदमाशो ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम मोहित पुत्र मिलाप सिंह निवासी ग्राम दरियाय थाना सैफई इटावा, विपिन यादव पुत्र कप्तान सिंह निवासी ग्राम मिलख थाना सैफई इटावा, रोहित पुत्र कप्तान सिंह निवासी ग्राम मिलख थाना सैफई बताया है गिरफ्तार बदमाशो ने बताया है कि हम लोग हथियारों को बनाकर इटावा मैनपुरी फिरोजाबाद और अन्य आसपास के जनपदों में सप्लाई करते है नगर निकाय चुनाव में इन हथियारों की मांग ज्यादा थी इसलिए इनका निर्माण कर सप्लाई करने वाले थे।
उक्त घटना के अनावरण में सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन के लिए 15000 का इनाम की घोषणा की जाती है।