भरथना,इटावा। भरथना नगर में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की सी0जी0एस0टी0 एवं सेण्ट्रल एक्साईज के अधिकारियों की टीम ने तम्बाकू व्यवसायी के आवास समेत अन्य प्रतिष्ठानों के अलावा गोदामों पर की गई छापा मारकर कार्यवाही करीब 15 घण्टे तक चली। भोर होने पर प्रातः लगभग 5 बजे अधिकारियों की टीम आगरा वापस लौट गई।
बीती सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की आगरा से आई सी0जी0एस0टी0 एवं सेण्ट्रल एक्साईज के अधिकारियों ने कस्बा के मोतीगंज निवासी तम्बाकू व्यवसायी अरविन्द चैरसिया के यहाँ छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें अधिकारियों ने उनके अन्य प्रतिष्ठानों तथा गोदामों की बारीकी से जांच पडताल की। अधिकारियों की उक्त कार्यवाही करीब 15 घण्टे तक चलने के उपरान्त मंगलवार की प्रातः 5 बजे पूरी टीम रवाना हो गई।
उक्त सम्बन्ध में तम्बाकू व्यवसायी अरविन्द चौरसिया ने बताया कि जी0एस0टी0 विभाग की टीम ने स्टाॅक के अनुसार गोदाम में माल कम होने पर उक्त माल बेंच देने की बात कही है। जबकि माल खरीद के बाद अचानक बढी गर्मी के कारण माल सूख जाने के कारण वजन कम हो ही जाता है। अधिकारियों ने दो-चार दिन बाद उनके द्वारा बताये गये आधार पर कम मिले माल की जीएसटी जमा करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने बताया कि अन्य जाँच पडताल में अधिकारियों को कोई कमीं नहीं मिली। जिसके कारण अधिकारियों की जांच टीम संतुष्ट होकर आगरा वापस लौट गई।