भरथना- कोतवाली क्षेत्र के पालीबम्बा व ओवरब्रिज के मध्य दो बाइकों पर सवार पाँच बदमाशों ने एटा के सिपाही को मारपीट कर भरथना में लूट लिया। सिपाही अपनी पत्नी के साथ ससुराल से भरथना स्थित अपने आवास पर जा रहा था। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस जाँच में जुटी।
पीडित सिपाही प्रदीप यादव उर्फ लम्बरदार ने बताया कि वह ग्राम ईकारपुर (सीहपुर) का पैतृक निवासी है। कस्बा के यादव नगर में मकान बनाकर पत्नी, बच्चों सहित रहता है। वर्तमान में वह पुलिस विभाग मथुरा से स्थानान्तरित होकर एटा पहुँचा है। पीडित सिपाही प्रदीप ने बताया कि वह अभी छुट्टी पर है तथा पैतृक घर आया था। बीती शुक्रवार की शाम उसकी ससुराल नगला छत्तर (साम्हों) में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने पत्नी सहित गया था। रात्रि में वापसी के दौरान करीब 11ः30 बजे जैसे ही वह भरथना कस्बा के अन्तर्गत पालीबम्बा पुलिया से बम्बा सम्पर्क मार्ग ओवरब्रिज के समीप पहुंचा, इसी बीच दो बाइकों सहित 5 लोग सडक पर खडे मिले। जिन्होंने उसे हाथ देकर रोक लिया। कारण पूछने पर बदमाशों ने उसका फोन मांगकर इमरजेंसी काॅल करने के लिए निवेदन किया। उसने बताया कि वह कुछ समझ पाता, इसी बीच फोन लेकर एक व्यक्ति भागने लगा। बाकी के लोग उसके व पत्नी के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान बदमाशों ने उसके गले की चैन एक तोला वजनी, एक अंगूठी सहित 8 हजार रूपया लूट लिये। जबकि पत्नी घटना को देखकर बेहोश हो गई। जिसे देख बदमाश मौके से भाग जाने में सफल हो गये। पीडित के अनुसार 112 नम्बर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही का अनुरोध किया गया।