इकदिल,इटावा। श्री एकाक्षरानन्द आश्रम बिरारी में ब्रह्मलीन स्वामी एकक्षरानंद सरस्वती जी महाराज की पावन स्मृति में पांच दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ एवं निर्वांण महोत्सव विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष स्वामी ज्योतिर्मयानंद सरस्वती जी महाराज,आचार्य पं०नरेश चंद्र शास्त्री जी,साध्वी सुश्री मिथलेश दीक्षित आदि ने प्रतिदिन प्रवचन व कथा का रसपान कराया। विशाल भंडारे में नगर व क्षेत्र के भक्तों ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया। अवसर पर मंत्री मेहर चंद्र चौधरी,कोषाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा बॉबी,गुरु शरण, पूजाराम त्रिवेदी,शरद शुक्ला,डॉ०सुशील सम्राट, ओम प्रकाश दीक्षित,गीता दीक्षित,रमाकांत मिश्रा, अरविंद तिवारी आदि मौजूद थे।
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।