महेवा,इटावा। इटावा के जिला पँचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह ने सहायक विकास अधिकारी पँचायत के साथ पंचायत कार्यालय सहित ग्राम पँचायत महेवा के पँचायत भवन व निर्मित हो रहे आर आर सी सेंटर का औचक निरीक्षण किया है।
जिला पँचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह ने गुरुवार को करीब 11 बजे महेवा पहुँचकर सबसे पहले सहायक विकास अधिकारी पँचायत कार्यालय का निरीक्षण किया जहाँ आपरेटर रितिक बाबू मौजूद मिले।
इसके बाद उन्होंने महेवा में बन रही पी एम डब्लू यूनिट के निर्माण को देखा और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता परखी। जिसपर उन्होंने ने निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
साथ ही पँचायत घर का निरीक्षण किया यहां चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र हटाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को फोन से अवगत कराया गया, सहायक काजल से आवश्यक जानकारी हांसिल की गई।
इस मौके पर जिला सलाहकार अनुराग बाजपेई,खंड प्रेरक मीनाक्षी मौजूद रहीं।