महेवा,इटावा। महेवा विकास खण्ड क्षेत्र कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख पवित्रा दोहरे के प्रतिनिधि जितेंद्र दोहरे ने क्षेत्र पँचायत सदस्यों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने बाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किये हैं,इस अवसर बैंक खातों में मानदेय पहुँचने से बंचित सदस्यों को उनका मानदेय नगद रूप से भेंट किया गया है।
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार गत दिवस 6 जनवरी को क्षेत्र पँचायत की बैठक में जिन पँचायत सदस्यों का मानदेय खातों में नही पहुँच सका था उन्हें नगद रूप में उनका मानदेय प्रदान किया गया।
वहीँ गतमाह जिला स्तर पर कराये गये प्रशिक्षण में जिन सदस्यों ने भाग लिया था उनके प्रशिक्षण प्रमाण पत्र ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र दोहरे ने वितरण किये हैं।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री दोहरे कहा कि वे सभी सदस्यों के सुख-दुःख के साथी हैं, किसी भी क्षेत्र का विकास बिना किसी भेदभाव के कराया जाएगा,वे स्वम सभी सदस्यों के ग्राम पंचायतों के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। इस अवसर पर मिथुन पांडेय,रामजी तिवारी के अलावा सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।