महेवा,इटावा। भरथना तहसील क्षेत्र के महेवा विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत
मुड़ेनाकला खुर्द में पुराने पंचायत घर की पड़ी भूमि पर अबैध रूप से कब्जा जमाने बाले कई नामजद कब्जेदारों को दो दिन में कब्जे हटाने के साथ-साथ ही उक्त भूमि को कब्जा मुक्त करने के निर्देश पंचायत के सहायक विकास अधिकारी श्याम वरन राजपूत ने दिया हैं। जिसके तहत अबैध कब्जेदारों को नोटिस भी थमा दिए गए हैं।
आपको बतादें महेवा विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुडेंनाकला खुर्द के मजरा ग्राम अलियापुर में पंचायत भवन निर्मित था जोकि खंडहर होकर गिर गया, जिसकी भूमि पर कुछ नामजदों ने अस्थायी रूप से कब्जा कर लिया गया। जिसकी शिकायत ग्रामीणों व ग्राम प्रधान सहित सचिव ने खण्ड विकास अधिकारी से लिखित रूप से कीगई।
महेवा खण्ड विकास अधिकारी सूरज सिंह ने उक्त शिकायत को गम्भीता से लेते हुए पंचायत के सहायक विकास अधिकारी श्याम वरन राजपूत को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्रीय लेखपाल व बकेवर थाना पुलिस के साथ मौके का मुआयना करते हुए नामजद अबैध कब्जेदारों को दो दिन में कब्जा हटाने का निर्देश दिए जाएं साथ मे उन्हें लिखित नोटिस भी दिया जाए जिसपर उपरोक्त कर्मियों ने मौका मुआयना कर कार्यवाही शुरू करदी।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान बलवीर सिंह यादव,ग्राम सचिव लक्ष्मी भदौरिया सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।