Thursday, December 12, 2024

युवती से आई लव यू कहने का किया विरोध करने पर भाई पर फायरिंग 

Share

 

इटावा। इटावा में युवती को आई लव यू बोलने और अश्लील कमेंट करने से रोकने पर एक दबंग मनचले ने युवती के ताऊ के बेटे पर जानलेवा हमला करते हुए पिस्टल से फायर कर दिया। हालांकि युवती के भाई की जान बच गई। उक्त फायरिंग करते हुए घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने छेड़छाड़ और जानलेवा हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है। घटना थाना कोतवाली क्षेत्र की है।
थाना कोतवाली क्षेत्र में दबंगों द्वारा एक युवती के साथ छेड़छाड़ की गई। जिसका विरोध करने पर दबंग आरोपियों ने लड़की के भाई और दाऊ पर पिस्टल से फायर कर दिया,साथ ही ताऊ की छाती पर पिस्टल लगाकर जान से मारने की धमकी दे डाली। यह पूरा मामला पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। घटना की जानकारी पीड़ितों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके से दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस भी बरामद किया है।
पुलिस ने धारा 307 और 279 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बचे हुए 2 नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है। पीड़ित के भाई ने बताया, बगल के मोहल्ले के दबंग आरोपी बीते मंगलवार की शाम को नशे की हालत में मेरे घर के दरवाजे पर खड़ी छोटी बहन से अश्लील हरकतें कर रहे थे। वो लोग उसको आई लव यू बोलने लगे। इस बात की शिकायत मेरे घर वालों ने आरोपी के घर जाकर की गई।
जिससे गुस्से में आकार बीती मंगलवार की सुबह मुझे आरोपी ने घेर लिया। फिर मुझे और मेरे भाई को जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद मैने भी उसको थप्पड़ मार दिया। जिससे गुस्सा होकर वह थोड़ी देर बाद अपने साथियों के साथ आकर फायर करने लगा।
मेरे ताऊ के सीने पर असलाह रखकर गोली मारने की भी धमकी देने लगा। मामले में एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया,मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करवा दिया है। एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 2 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्दी की जाएगी।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स