महेवा,इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पिलखना उपस्वास्थ्य केंद्र पर गत रात्रि अज्ञात चोरों ने कमरों के ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया ।
ए एन एम सन्नो कुमारी ने थाना प्रभारी बकेवर को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि 26 दिसम्बर की रात में चोरों ने केंद्र से 05 पँखा,एक तख्त,दो ब्रेंच लकड़ी,दो ब्रेंच लोहे की,चार कुर्सी फाइबर की,एक लोहे की अलमारी,रिकार्ड के कागज सहित बजन मशीन सहित लाखों रुपये मूल्य का सामान चोरी हो गया।
ए एन एम ने थाना प्रभारी व सी एच सी अधीक्षक को भी पत्र दिया है ।