इटावा। बढ़ती सर्दी और कोहरे को देखते हुए जिला अभिभावक संघ ने विद्यालयों में अवकाश घोषित किए जाने की मांग की है। संघ ने कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के विद्यालयों को बढ़ती सर्दी और कोहरे के कारण बंद किए जाने की मांग की है। इस संबंध में अभिभावक संघ की ओर से एक पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा सौंपा गया है। जिसमे अभिभावक संघ के अध्यक्ष संजय सक्सेना तथा उपाध्यक्ष डॉ आशीष दीक्षित जनपदीय मातृ संघ की अध्यक्ष नीतू सिंह ने कहा है कि इस समय सर्दी और सुबह घना कोहरा छाया रहता । इस कोहरे के कारण छात्र छात्राओं के दुर्घटना का शिकार होने की आशंका भी बनी रहती है। इसलिए छात्र-छात्राओं की सेहत को देखते हुए विद्यालयों में कक्षा एक से कक्षा 12 तक की कक्षाओं का अवकाश घोषित किया जाए। जिससे छात्र-छात्राएं घर पर ही पढ़ाई कर सकें और विद्यालय आने जाने की तकलीफ और खतरे से बच सकें।
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।