यूपी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (UPUMS), सैफई के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि सामने आई है। एआई आधारित Clinical Data Analysis Device के विकास हेतु UPUMS के डॉ. सुशील कुमार शुक्ला एवं डॉ. अजय कुमार राजपूत को भारत सरकार द्वारा पेटेंट प्रदान किया गया है।

यह नवाचार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एवं मशीन लर्निंग पर आधारित है, जो क्लिनिकल डेटा के विश्लेषण को अधिक सटीक, तेज़ और वैज्ञानिक बनाता है। इस तकनीक के माध्यम से रोगों की शीघ्र पहचान, बेहतर उपचार योजना तैयार करने तथा चिकित्सकों को गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी निर्णय लेने में महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी।
माननीय कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह पेटेंट UPUMS में हो रहे उच्चस्तरीय अनुसंधान, नवाचार और डिजिटल हेल्थ के क्षेत्र में सशक्त प्रगति का प्रतीक है। उन्होंने शोधकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के नवाचार भविष्य की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक उन्नत एवं जनहितकारी बनाएंगे।
इस उपलब्धि से न केवल UPUMS बल्कि जनपद इटावा और प्रदेश का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है।

