वरिष्ठ कोषाधिकारी डोगरा शक्ति ने कोषागार इटावा से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया है कि जिन पेंशनरों की माह दिसम्बर 2025 की पेंशन जीवित प्रमाण-पत्र के अभाव में उनके खाते में प्रेषित नहीं हो सकी है, केवल वही पेंशनर / पारिवारिक पेंशनर अपना जीवित प्रमाण-पत्र जमा करें।
उन्होंने बताया कि संबंधित पेंशनर अपना जीवित प्रमाण-पत्र स्वयं उपस्थित होकर कोषागार इटावा में जमा कर सकते हैं अथवा ऑनलाइन माध्यम से jeevanpramaan.gov.in वेबसाइट के माध्यम से भी जीवित प्रमाण-पत्र जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन जीवित प्रमाण-पत्र जमा करने के लिए बैंक पासबुक, पीपीओ संख्या, आधार संख्या तथा कोषागार इटावा का कोड (1900) आवश्यक होगा।
वरिष्ठ कोषाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑनलाइन माध्यम से जीवित प्रमाण-पत्र जमा करने पर पेंशनर अथवा पारिवारिक पेंशनर को कोषागार में व्यक्तिगत रूप से आने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने सभी संबंधित पेंशनरों से समय रहते जीवित प्रमाण-पत्र जमा कर पेंशन भुगतान में आ रही समस्या के समाधान की अपील की है।

