मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद इटावा में चारा नीति के अंतर्गत वर्ष 2025–26 में नैपियर घास / रूट स्लिप उपलब्ध कराने की योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत इच्छुक कृषक एवं पशुपालक आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि योजना के लाभार्थी पंजीकृत गौशाला, गौ-आश्रय स्थल, इच्छुक कृषक एवं पशुपालक होंगे। आवेदन के लिए लाभार्थी के पास न्यूनतम 0.2 हेक्टेयर सिंचित भूमि होना अनिवार्य है। चयनित लाभार्थियों को नैपियर चारा उत्पादन हेतु प्रथम वर्ष निःशुल्क नैपियर गांठें उपलब्ध कराई जाएंगी।
आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र (खसरा-खतौनी) तथा बैंक खाता विवरण संलग्न करना आवश्यक होगा। योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी को 0.2 हेक्टेयर भूमि पर जड़ें उगाने, खेत की तैयारी एवं खाद आदि के लिए ₹20,000 प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान सहायता दो किस्तों में प्रदान की जाएगी।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक कृषक एवं पशुपालक अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय अथवा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय, इटावा से संपर्क कर सकते हैं।

