दिनांक 16 जनवरी 2026 को मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम की अध्यक्षता में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान गौशाला संचालन, फैमिली आईडी, खेल मैदान एवं लाइब्रेरी निर्माण, पंचनद प्रेरणा स्टोर, स्कूल दशमलीकरण, ग्राम सचिवालय, आंगनबाड़ी केंद्र, वित्त आयोग मद से होने वाले व्यय, मनरेगा, राशन दुकान, आवास योजनाएं, आईजीआरएस, मिशन पंजीकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं पर बिंदुवार चर्चा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जनहित से जुड़ी योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और प्रगति की नियमित समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए।
बैठक के दौरान अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने तथा योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए।

