अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर जनपद की 199-जसवंतनगर, 200-इटावा एवं 201-भरथना (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत आलेख्य प्रकाशन दिनांक 06 जनवरी 2026 को कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त मतदाता अपने-अपने नाम मतदाता सूची में निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार देख सकते हैं। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी पोर्टल पर उपलब्ध विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 की आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली को देखा जा सकता है।
मतदाता ऑनलाइन माध्यम से जिला प्रशासन की वेबसाइट etawah.nic.in पर जाकर DEO Portal के अंतर्गत “Special Intensive Revision Draft Roll Publication Without Photo-2026” पर क्लिक कर अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त मतदाता अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर से Voter Help Line App डाउनलोड कर भी आसानी से अपना नाम मतदाता सूची में जांच सकते हैं।
इसके साथ ही जिन मतदाताओं को ऑफलाइन सूची देखने की सुविधा चाहिए, वे अपने संबंधित बूथ लेवल अधिकारी, पदाभिहित स्थल, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय, इटावा में निःशुल्क मतदाता सूची देख सकते हैं। प्रशासन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते अपने विवरण की जांच कर आवश्यक सुधार सुनिश्चित करें।

