जनपद इटावा पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए आमजन के खोए हुए लगभग 30 लाख रुपये कीमत के 101 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को वापस सौंप दिए। मोबाइल गुम होने की शिकायतें भारत सरकार के पोर्टल संचार साथी तथा पुलिस के पोर्टल UP COP पर दर्ज कराई गई थीं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने इन पोर्टलों पर दर्ज शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मोबाइल बरामदगी के निर्देश दिए थे। निर्देशों के अनुपालन में सर्विलांस टीम एवं एसओजी टीम ने विभिन्न तकनीकी संसाधनों एवं सूचनाओं के आधार पर गहन जांच करते हुए सभी मोबाइल फोन बरामद कर लिए।
अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। मोबाइल प्राप्त करने के बाद लोगों ने इटावा पुलिस का आभार व्यक्त किया। एक महिला ने भावुक होकर बताया कि उनकी मां की तेरहवीं के दिन उनका मोबाइल गुम हो गया था और उन्हें मोबाइल वापस मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन पुलिस की मेहनत से आज उन्हें उनका मोबाइल मिल गया।

वहीं एक युवक ने बताया कि उसने पानी की बोतलें बेचकर और कार की सफाई करके मेहनत से मोबाइल फोन खरीदा था। आज फोन वापस पाकर उसे बहुत खुशी हुई। उसने मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम को माला पहनाकर सम्मानित भी किया।
इस उत्कृष्ट कार्य के लिए एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने मोबाइल बरामद करने वाली टीम को 25 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाता है तो वह तुरंत संचार साथी पोर्टल/एप अथवा UP COP एप पर शिकायत दर्ज कराएं, जिससे मोबाइल को तलाशने में पुलिस को आसानी हो सके।

