“उत्तर प्रदेश पर्व – हमारी संस्कृति हमारी पहचान” थीम के अंतर्गत नारायण कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स के टैगोर ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में ‘संस्कृति उत्सव–2026’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश की लोकसंस्कृति, कला एवं परंपराओं को मंच प्रदान करना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डोगरा शक्ति, मुख्य कोषाधिकारी, मोहित सिंह जिला पर्यटन अधिकारी, नीलम यादव जिला सूचना अधिकारी, डॉ. धर्मेंद्र शर्मा प्राचार्य नारायण कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स, आत्री दीक्षित सदस्य संस्कार भारती तथा धर्मेंद्र कुमार लोकगायक कलाकार द्वारा माँ सरस्वती के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात जिला पर्यटन अधिकारी मोहित सिंह ने समस्त अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया।

उत्सव के दौरान विभिन्न विद्यालयों के लगभग 170 छात्र-छात्राओं ने लोक समूह नृत्य, गायन एवं वादन जैसी सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। गायन प्रतियोगिता में नारायण कॉलेज ने समूह गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि वैभव मिश्रा ने द्वितीय एवं धीरज कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया।

वादन प्रतियोगिता में ध्रुव मिश्रा प्रथम, जितेंद्र कुमार द्वितीय तथा तेजस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य प्रतियोगिता में नारायण कॉलेज जूनियर ग्रुप ने प्रथम, नारायण कॉलेज सीनियर ग्रुप ने द्वितीय एवं निगम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को 17 से 19 जनवरी के मध्य मंडल स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु चयनित किया गया है।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि कला एवं संस्कृति हमारी पहचान हैं। विविध संस्कृतियों से ओत-प्रोत हमारा देश गौरवशाली है और इस अमूल्य धरोहर को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना हम सभी का दायित्व है। ऐसी प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं में उत्साह का संचार करती हैं और ग्रामीण परिवेश में छिपी प्रतिभाओं को सम्मानजनक मंच प्रदान करती हैं, यही इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य है।

कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी सहयोगी सदस्यों एवं मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। जूरी सदस्य के रूप में गौरी सिंह एवं जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लोकगायक कलाकार धर्मेंद्र कुमार द्वारा किया गया।

