भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- ज्ञान स्थली एकेडमी भरथना में समाज सुधारक व प्रेरणास्त्रोत स्वामी विववेकानन्द की 163वीं जयन्ती बडे ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग कर स्वामी विवेकानन्द के जीवन दर्शन, युवा शक्ति और भारत की आध्यात्मिक विरासत का स्मरण किया।
सोमवार को कस्बा के मुहल्ला शुक्लागंज में संचालित ज्ञान स्थली एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज सिंह सेंगर ने माँ सरस्वती, स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया। वहीं कक्षा- 10 व 12 में अध्यययनरत छात्रों प्रभांश व आयुष कुमार ने स्वामी विवेकानन्द के समाज व राष्ट्रहित में किये गये योगदान से अपने उद्बोधन के माध्यम से उपस्थितजनों को रूबरू कराया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य पुष्पेन्द्र कुमार, हाउस इंचार्ज नीतू सिंह सहित समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

वहीं भारत विकास परिषद शाखा भरथना के पदाधिकारियों ने स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती की पूर्व संध्या पर रविवार को आशा ईंट भट्टा व नाथ ईंट भट्टा पर मजदूरी करने वाले मजदूरों को वस्त्र, नाश्ता आदि वितरित किये। इस मौके पर डा0 आर0एन0 दुबे, चन्द्रशेखर राठौर, लविश कौशल, सुनील दीक्षित, मक्खन सिंह, संजय माधवानी, मनोज वर्मा, शिवाकान्त शुक्ला, देवेन्द्र पोरवाल, प्रताप नरायन मिश्रा, कमल भाटिया, दीपक दुबे सहित कई परिषद पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

