भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दस आवेदकों ने अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत किये।

गुरूवार को कस्बा के मुहल्ला बालूगंज पर संचालित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा नारायनगंज पर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का औचक निरीक्षण करने पहुँचे मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने उपजिलाधिकारी काव्या सी0 के साथ शिविर में मौजूद लोगों को शासन की महत्वाकांक्षी उक्त योजना के बारे में अवगत कराया। सी0डी0ओ0 श्री गौतम ने बताया कि शासन द्वारा चलायी जाने वाली उक्त योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारों को रोजगार की मुख्य धारा से जोडना है। इसलिए आप सभी लोग इसका अधिक से अधिक लाभ लें। साथ ही मौजूद बैंक कर्मियों को योजना का अत्यधिक प्रचार-प्रसार करके अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने पर बल दिया। शिविर के दौरान दस आवेदकों ने अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत किये। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबन्धक इटावा अमित प्रकाश विक्रान्त, डीआईसी इटावा, ब्लाक बी0एम0एम0, शाखा प्रबन्धक राजेश कुमार, निपुल दीक्षित, गौरव रावत, मोनिका, मानसी वर्मा, सुनील राठौर आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

