लखना:- महेवा विकास खंड के अन्तर्गत लखना की सब्जी मंडी में स्थानीय किसानों की सब्जियों की भरमार देखने को तो मिल रही लेकिन उनके दाम अभी भी उछाल पर हैं। अभी तक बाहर प्रान्त की सब्जियों को आढतिया इटावा से लाकर बिक्री करते थे।
लखना सब्जी मंडी के दुकनदार सुनील दोहरे बताते हैं कि इस समय सिर्फ आलू अन्य जनपदों के किसानों का आ रहा है। वहीं टमाटर,शिमला मिर्च, हरीधनियां,फूलगोभी,पत्तागोभी,मैथी,बथुआ,गाजर,पालक,मूली स्थानीय किसानों के खेतों की सुबह लगने बाली आढतों पर आती हैं। जिसको हम लोग खरीदकर लोगों को सब्जी मंडी में बेंचते हैं।
वहीं सब्जी दुकनदार ब ऊआ ठाकुर बताते हैं कि स्थानीय किसानों की सब्जियां तो आने लगी लेकिन घने कोहरे के कारण टमाटर,गाजर,पत्तागोभी,मटर,फूलगोभी,मैथी 40 रुपए प्रतिकिलो,प्याज 30 रुपए, अदरक 60 रुपए, हरी धनिया 100 रुपए किलो,पालक,खीरा 30 रुपए, के अलावा हरी मिर्च 50 रुपए किलो व सबसे मंहगाई लहसुन पर है। जो कि 140 रुपे किलो बिक रहा है।
वहीं सब्जी दुकनदार राजू कुशवाहा बताते हैं कि इस समय आलू कन्नौज,फर्रुखाबाद,मैनपुरी का आ रहा है। जो कि 10 से 8 रुपए किलो बिक रहा है। लोग पराठा,कचौडी,आलू रोटी के लिए खूब पसन्द कर रहे हैं। अभी सर्दी व कोहरे के कारण हरी सब्जियों पर मंहगाई का असर देखा जा रह है।

