बकेवर:- नगर लखना,बकेवर सहित आसपास ग्रामीण इलाके में पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव आया है, जिससे ठंड बढ़ गई है। इस ठंड से जहां गेहूं की पैदावार बढ़ने की उम्मीद है, वहीं आलू और सरसों जैसी अन्य फसलों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। किसानों का कहना है कि यदि अगले दो-तीन हफ्तों तक इसी तरह ठंड बनी रहती है, तो गेहूं की बंपर पैदावार हो सकती है।
हालांकि, दूसरी ओर आलू और सरसों की फसलों को भारी नुकसान होने की संभावना है। आलू में झुलसा रोग लगने का खतरा है, जबकि सरसों के फूल झड़ने की आशंका मंडरा रही है। गेहूं किसान प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि यदि ठंड इसी तरह बनी रही तो गेहूं का उत्पादन बढ़ जाएगा, लेकिन आलू और सरसों की फसलें बर्बाद हो सकती हैं।
आलू किसान चन्द्रशेखर कुशवाहा ने जानकारी दी कि जब-जब कोहरा और पाला पड़ता है, तब-तब आलू का उत्पादन कम हो जाता है और झुलसा रोग का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए, फसल को बचाने के लिए खेतों में आलू पर छिड़काव करवाया जा रहा है।

