जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने गुरुवार को केंद्रीय कारागार इटावा पहुंचकर परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं तथा दैनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने खाद्य सामग्री, चिकित्सा व्यवस्था, स्वच्छता, पानी की उपलब्धता एवं बंदियों के रहने की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कारागार में मूलभूत सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी न आने पाए तथा सभी सेवाएं समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाएं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कारागार परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, CCTV कवरेज, गार्ड तैनाती तथा संवेदनशील बिंदुओं की जांच की। उन्होंने सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न होने देने के लिए सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कारागार अधीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारी द्वय ने कारागार प्रबंधन को आवश्यक सुधार एवं मजबूती के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए।

