भाजपा जिला कार्यालय पर सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में आगामी 17 नवम्बर को प्रातः 10 बजे ग्राम किल्ली से चितभवन तक होने वाली पदयात्रा को सफल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण कुमार अन्नू गुप्ता ने की, जिसमें सदर विधायक सरिता भदौरिया विशेष रूप से उपस्थित रहीं। दोनों नेताओं ने पदयात्रा की रूपरेखा, व्यवस्थाओं और जनसंपर्क रणनीति पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और इकाई प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक में पदयात्रा के दौरान सुरक्षा, मार्ग व्यवस्था, कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ तथा जनता की सहभागिता बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिए गए। नेताओं ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल का जीवन सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है, और उनकी जयंती पर आयोजित यह पदयात्रा राष्ट्रीय एकता व सामाजिक समरसता का सशक्त संदेश देगी।

