तहसील भरथना में आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) के दौरान जिलाधिकारी इटावा एवं एसएसपी इटावा ने संयुक्त रूप से फरियादियों की समस्याएँ सुनीं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतों के साथ पहुंचे, जिनमें राजस्व, पुलिस, बिजली, खाद्य एवं अन्य विभागों से संबंधित प्रकरण शामिल रहे। जिलाधिकारी और एसएसपी ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए निष्पछ एवं न्यायोचित निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा गया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध, पारदर्शी और संतोषजनक निस्तारण किया जाए, साथ ही किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से आमजन को राहत देने और प्रशासन को जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के प्रति अधिक संवेदनशील बनाने पर विशेष जोर दिया गया।

