विकास खण्ड बढ़पुरा की ग्राम पंचायत सराय भगत में निर्मित अध्ययन केन्द्र का शुभारम्भ आज विधायक-सदर सरिता भदौरिया द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी बढ़पुरा गौरव पुरोहित सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

ग्राम स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निर्मित यह अध्ययन केन्द्र बच्चों और युवाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार और विकास की दिशा में इसे एक सराहनीय कदम के रूप में देखा जा रहा है।


