AKTU, लखनऊ द्वारा घोषित बी. फार्मा 4th सेमेस्टर के परिणामों में सर मदनलाल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, इटावा के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया है। छात्रों की मेहनत और लगन का फल परिणामों में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।

संस्थान के कई विद्यार्थियों ने बेहतरीन अंक हासिल करते हुए टॉप सूची में जगह बनाई। बी. फार्मा 4th सेमेस्टर – टॉप परफॉर्मर्स: दिवांगी यादव – 79.57%, पारुल – 79.42%, इंद्रजीत बाथम – 77.28%, सचिन कुमार – 75.28%, प्रिया राजपूत – 74.85%, ऋषभ गुप्ता – 74.71%

संस्थान प्रशासन ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। परीक्षाफल ने एक बार फिर सिद्ध किया कि छात्रों की प्रतिबद्धता और शिक्षकों के मार्गदर्शन के संयोजन से श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।

