भरथना- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंअरा में बुधवार की रात रामतीरथ (45 वर्ष) पुत्र इतवारी लाल का झोपड़ीनुमा पूरा घर धूं-धंूकर उस समय जल गया, जब गांव में एक बेटी के शादी समारोह में बारातियों ने खुशियां मनाते हुए आतिशबाजी चला दी। जिसकी चिंगारी रामतीरथ के झोपडीनुमा घर पर जा गिरी और घर धूं-धंूकर चल उठा।
घटना के दौरान गृहस्वामी रामतीरथ अपनी पत्नी सोनी, दो बेटे, एक बेटी समेत घरेलू मवेशियों के साथ घर के अन्दर सो रहा था। रात्रि करीब 8 बजे गांव के रामतीरथ का घर धूं-धूंकर जलता और आग की लपटें देख ग्रामीणों में हाहाकार मच गया। अग्निकांड देख ग्रामीण घराती और बारातियों ने घर के अन्दर आग की लपटों में फंसे गृहस्वामी रामतीरथ को परिजनों समेत मवेशियों को जलने से सुरक्षित बचाकर निजी संसाधनों से आग पर बमुश्किल काबू पाया। अग्निकांड की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने अग्निकांड में हुए नुकसान की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

