आज शहर में शोकाकुल परिवारजनों के बीच पहुंचकर समाजसेवी राजू गुप्ता ने दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने परिजनों से भेंट कर दुःख की इस घड़ी में धैर्य और हिम्मत बनाए रखने की बात कही।

राजू गुप्ता ने कहा कि परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकग्रस्त परिवार को इस कठिन समय को सहने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने परिवार के साथ संवेदना प्रकट करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

