पुराना शहर मंडल में नगर पालिका शक्ति केन्द्र के अंतर्गत मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की बैठक पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आदरणीय जसवंत सिंह वर्मा के आवास पर आयोजित की गई।

बैठक में SIR प्रक्रिया के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। यह अभियान फर्जी और डुप्लीकेट वोटरों को हटाने तथा मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि SIR प्रक्रिया के माध्यम से नकली व घुसपैठिये वोटरों की पहचान कर उन्हें सूची से हटाया जा सकेगा, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर सभी वरिष्ठजन उपस्थित रहे। बैठक में सभासद सरद भाजपई ने भी सहभागिता की और मतदाता सूची के शुद्धिकरण हेतु कार्यकर्ताओं से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

