विधायक निधि योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत स्वीकृत मोहल्ला एच.एन. नगर में रामनरेश के मकान से रामू भदौरिया के मकान तक निर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण सदर विधायक सरिता भदौरिया ने विधिवत फीता काटकर किया।

इस अवसर पर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि सड़कें विकास की आधारशिला हैं और बेहतर सड़क सुविधा से आमजन के जीवन में सुगमता आती है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जनसुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं और विकास कार्यों की गति को और तेज किया जाएगा।

स्थानीय नागरिकों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क बनने से आवागमन में काफी सुविधा होगी। कार्यक्रम में नगर के सम्मानित नागरिक, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

