सर्दियों के मौसम की शुरुआत के साथ ही ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ने लगी है। इसी क्रम में सोमवार को इटावा में तिब्बत मार्केट का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक सरिता भदौरिया ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि तिब्बती व्यापारी हर वर्ष अपनी मेहनत और ईमानदारी से ऊनी वस्त्रों की बेहतरीन विविधता लेकर आते हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों को सर्दी से राहत मिलती है। उन्होंने सभी व्यापारियों को सफल व्यापार सत्र की शुभकामनाएँ दीं।

उद्घाटन के दौरान बाजार में रौनक देखने को मिली, जहां ऊनी स्वेटर, जैकेट, शॉल और अन्य सर्दी के वस्त्रों की आकर्षक रेंज लोगों को आकर्षित कर रही थी। इस मौके पर नगर के व्यापारीगण, समाजसेवी एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


