बकेवर:- नगर लखना स्थित भोगनीपुर नहर झाल पुल पर विगत वर्ष की गयी नहर की सफाई के बाद विभाग द्वारा पेचिंग का कार्य एक वर्ष बाद दोनों ओर कराया जा रहा है। जिससे नहर की पटरी का कटान रोका जा सके। इससे नहर में पानी आने के बाद कटान हो जाता था जिससे नहर फटने का डर राहगीरों को रहता था।
भोगनीपुर नहर झाल पुल लखना पर विभाग द्वारा नहर पुल पर दोनों ओर पटरी कटान को रोकने के उद्देश्य से ठेकेदार द्वारा पेचिंग का कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य की देखरेख भोगनीपुर निचली गंग नहर के अवर अभियन्ता प्रदीप कुमार द्वारा की जा रही है।

इस कार्य को बिगत दिबस प्रारंभ कराया गया। इस पटरी से एक दर्जन गांवों को जाने का रास्ता भी यहां से है। राहगीरों को नहर में पानी आने के बाद निकलते समय डर लगा रहता था इस कार्य को विगत वर्ष पूर्व हुई नहर की बृहद स्तर पर सफाई के दौरान स्थानीय लोगों ने अधिशाषी अभियन्ता से निरीक्षण के दौरान शिकायत करते हुए पेचिंग कार्य को कराने की मांग की गयी थी। इस पर इस कार्य को प्रारंभ कराया गया है। अब राहगीरों को निकलने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

