बकेवर:- बकेवर लखना मार्ग पर नगला बनी के सामने हनुमान मंदिर के पास बकेवर से लखना की ओर मोटरसाइकिल से जाते समय एक अज्ञात बाहन ने युवक को टक्कर मारी जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हुआ। तभी बकेवर की ओर से आ रहे नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक यादव सन्नी ने उसे गौशाला में तैनात कर्मचारियों की मदद से उठवाकर 50 शैय्या अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सक मोहम्मद तैय्यब खां की देखरेख में घायल युवक का उपचार किया गया।

युवक के पास अपना आधार कार्ड व एक स्टेट बैंक की पास बुक मिली जिसमें उसका नाम बिशुनसिंह पुत्र सूबेदार सिंह निवासी नवादा खुर्दकला लवेदी का होना पाया। घायल युवक के सिर में गम्भीर चोट होने के चलते उसे चिकित्सक ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

